जम्मू : पाकिस्तान की ओर से लगातार दूसरे दिन भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की जा रही है। वीरवार तडक़े से हो रही इस गोलाबारी में दो लोगों के मारे जाने व दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है।
पाकिस्तान ने वीरवार सांबा, आरएसपुरा के सुचेतगढ़, हीरानगर व रामगढ़ सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की जिसमें काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान की ओर से क्षेत्र की दो दर्जन के करीब चौकियों पर मोटार बम व हल्के हथियारों से गोलियां दागी जा रही हैं। हालांकि सीमा सुरक्षा बल की ओर से कड़ा जवाब दिया जा रहा है। इस बीच खबर है कि सीजफायर उल्लंघन में दो आम नागरिकों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला शामिल है, जिसकी अरनिया सेक्टर में मौत हुई। वहीं आएस पुरा सेक्टर में एक युवक पाक गोलीबारी का निशाना बना है।