स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत हुए गर्भवती!

जम्मू : ग्रामीण विकास विभाग के कैलेंडर में नवंबर महीने को 31 दिनों को बताए जाने पर उड़ी सरकार की खिली के बाद अब राज्य के स्वास्थ विभाग ने एक ऐसा विज्ञापन जारी किया है जिसे पढऩे से लगता है कि स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत गर्भवती है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तो अपने ट्वीट पर इस विज्ञापन पर चुटकी देते हुए कहा है कि उन्हें समझ नहीं आता कि सरकार क्या कर रही है? पहले नवंबर को 31 का महीना बताती है और अब बता रही है कि जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत गर्भवती है।
वास्तव में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें एक तरफ गर्भवती महिला की तस्वीर है और दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत की। बीच में एक संदेश प्रकाशित है जिसमें लिखा गया है कि हर महीने 9 तारीख को जिला अस्पताल में डाक्टर खुद आते है मेरी जैसी गर्भवती महिलाओं की जांच करने। किसी भी विज्ञापन में संदेश आम तौर पर वीआईपी का ही होता है। इस विज्ञापन में स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत वीआईपी है, लिहाजा उमर अब्दुल्ला ने इस पर खूब चुटकी लेते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट कर स्वास्थ्य विभाग की खिल्ली उड़ाई है।